Gujarat

अचानक ही गांधीनगर बस स्टैंड पहुंच गए मुख्यमंत्री, यात्री से लेकर कर्मचारी तक सभी हुए भौचक्क

सोमवार शाम मुख्यमंत्री गांधीनगर बस स्टैंड पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कंट्रोल रूम में कामकाज देखते हुए।
सोमवार शाम मुख्यमंत्री गांधीनगर बस स्टैंड पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कर्मचारी से बात करते हुए।
सोमवार शाम मुख्यमंत्री गांधीनगर बस स्टैंड पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वहां मौजूद यात्रियों से बातचीत करते हुए।

– यात्रियों, आम लोगों और कर्मयोगियों से की बातचीत, सुविधाओं का लिया जायजा

गांधीनगर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार शाम अचानक ही गांधीनगर बस स्टैंड पहुंच गए। उनके इस अंदाज पर जहां कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी भौचक्क रह गए, वहीं यात्रियों ने इस पल को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। मुख्यमंत्री का पब्लिक के बीच में इस तरह मौजूद होना लोगों को भी रोमांचित कर गया।

मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड की स्वच्छता-सफाई का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम एवं टिकट खिड़की के कामकाज को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड में मौजूद यात्रियों के साथ बातचीत कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी भी हासिल की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार शाम बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक ही गांधीनगर के मुख्य बस स्टैंड पहुंचे। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों, आम लोगों तथा एसटी बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात कर्मयोगियों के साथ संवाद कर जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड आदि जगहों पर राज्य के नागरिकों को मिलने वाली सेवा-सुविधाओं की नियमितता एवं गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए समय-समय पर औचक दौरा करने का यह अनूठा अंदाज अपनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top