Uttrakhand

अचानक बदला प्रस्ताव, रिंग रोड के नए सर्वे को लेकर लोगों में रोष

रिंग रोड के नए सर्वे को लेकर लोगों में रोष

– ग्रामीणाें ने उप जिलाधिकारी को साैंपा ज्ञापन, सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग

हल्द्वानी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रिंग रोड के पुराने प्रस्तावित सर्वे के अचानक बदले जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से गत दिनों से लामाचैड तथा कमलुवागांजा क्षेत्र में सर्वे टीम ने रोड के दोनों तरफ 22.50 मीटर कुल 45 मीटर भूमि नाप कर खेतों, भवनों, दुकानों आदि में निशान लगाए हैं। उक्त रिंग रोड पूर्व में लामाचैड से जंगल किनारे वन भूमि पर प्रस्तावित थी। अचानक लोक निर्माण विभाग ने इसे लामाचैड कमलुवागांजा में भूमि, भवन तथा दुकानों के बीच से बनाने का फरमान दे दिया।

सर्वे के बाद क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है। चूंकि उक्त रिंग रोड की नाप में ग्रामसभा कमलुवागांजा, बच्चीनगर रामपुर लामाचैड, लामाचैड खास कुरियागांव के लामाचैड से कमलुवागांजा मार्ग में बसे लगभग सभी ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं। इस कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। जो भूमिधर हैं वे भूमिहीन होने जा रहे हैं और कई परिवारों के घर प्रस्तावित रिंग रोड की जद में आने से उनके सिर से छत छिनने जा रही है। इससे ग्रामीणों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। उनका आराेप है कि विकास के नाम पर क्षेत्र का विनाश किया जा रहा है। लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप तत्काल सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top