कोलकाता, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल राज्य समिति के एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और आर.जी. कर अस्पताल प्रकरण में अभया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 21 जनवरी को कोलकाता में महा-रैली का आह्वान किया है। शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी गई।
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नेतृत्व में यह ममता बनर्जी सरकार और केंद्र की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन होगा। 21 जनवरी को लेनिन स्मरण दिवस के अवसर पर यह रैली हेदुआ पार्क से शुरू होकर धर्मतला स्थित रानी रासमणि रोड तक जाएगा। दोपहर में रैली की शुरुआत होगी, जिसमें विभिन्न स्तरों के लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।
पार्टी के सचिव चंडीदास ने बताया कि राज्य में न्याय की मांग को लेकर जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महा-रैली में डॉक्टरों, महिलाओं और आम जनता की बड़ी भागीदारी होगी। उनका कहना था कि यह आंदोलन न्याय और जनहित के लिए लड़ाई को और तेज करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद डॉ. तरुण मंडल, पूर्व विधायक तरुण कांति नस्कर, डॉ. अशोक सामंत, सुब्रत गौरी और डॉ. मृदुल सरकार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इन नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे इस महा-रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने साफ किया है कि यह आंदोलन न केवल अभया को न्याय दिलाने के लिए है, बल्कि राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के लिए भी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर