Uttar Pradesh

ऐसा शिवमंदिर जहां प्रति बर्ष बढ़ता है शिवलिंग, सावन में पूजा अर्चना से मिलती सुख समृद्धि

फोटो / देवकली मंदिर

औरैया, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैसे तो सावन में सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे शिवालय के बारे में बताने जा रहे हैं जो जनपद में यमुना नदी के किनारे स्थित देवकली मन्दिर के नाम से जाना जाता है। जहाँ पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से शिव भक्त पूजन अर्चन, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के साथ ही कांवर चढ़ाने के लिये आते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त देवकली मन्दिर आकर भक्ति भाव से पूजन-अर्चन कर भगवान भोलेनाथ से मनोकामना करता है वह मनोकामना भगवान भक्त की अवश्य ही पूरी करते हैं। इतना ही नहीं इस मंदिर के कुछ अनसुलझे रहस्य भी हैं। इन रहस्याें में सबसे खास इसके शिवलिंग का आकार बढ़ने की हैं।

और

इस मंदिर के रहस्य की बात करें ताे कई अनसुलझी पहेलियां अपने में समेटे हुए हैं। इसमें कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं लेकिन इनमें शिवलिंग के

आकार बढ़ने वाला रहस्य सबसे अलग है। इसे आज तक काेई पता नहीं लगा सका है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग जो प्रति वर्ष जौ के बराबर बढ़ता है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर पर चढ़ने वाला लाखों लीटर जलाभिषेक का जल कहां चला जाता है इसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। श्रावण मास

में यहां विराजमान भगवान शंकर की शिवलिंग की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने से भक्तों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

श्रावण के पहले साेमवार काे देवकली में उमड़े शिवभक्ताें का सैलाब

जिले में आज श्रावण मास के प्रथम दिवस के साथ ही प्रथम सोमवार होने से सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी तरह से यहां के

प्राचीन देवकली मन्दिर का नजारा साेमवार काे पहले श्रावण मास के दिन कुछ अलग दिखाई दिया। यमुना नदी किनारे स्थित देवकली मन्दिर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ देर रात्रि से ही पहुंचना शुरू हो गई थी। साेमवार की सुबह 4 बजे से पहले ही मंदिर के बाहर शिवभक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। जैसे ही सुबह मन्दिर के कपाट खुले बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

मन्दिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। मन्दिर के गर्भगृह सहित पूरे परिसर में आने जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए मन्दिर में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। इसके साथ ही मन्दिर में महिला पुलिस को भी लगाया गया।

(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top