भागलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के सजौर थाना बीते देर रात हुए लूटकांड का पुलिस सफल उद्भेदन करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक को बरामद करते हुए दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि मो. बेचन (अमरपुर थाना क्षेत्र) जो वर्तमान में सजौर थाना अन्तर्गत ससुराल आये हुए थे। 14 जनवरी की रात्रि 11:30 बजे अपनी पत्नी के लिए दवा लाने बाइक से घर जा रहे थे। इसी क्रम में सजौर थाना अंतर्गत ग्राम-गोवरॉय, हरिजन टोली के समीप 02 युवकों ने रास्ता रोक मारपीट किया तथा 1700 रूपये लूट लिये। लूटने के क्रम में ही एक अन्य व्यक्ति (विजय कु० यादव) आये, जिसने दोनों युवकों को मारपीट करने से मना किया। इसी बात पर दोनों युवकों ने मो. बेचन को छोड़, विजय कु० यादव को मारकर जख्मी कर दिया तथा बाइक (मो० बेचन का) लेकर भाग गये।
इस मामले में मो. बेचन के आवेदन के आधार पर सजौर थाना तथा विजय कुमार यादव के आवेदन के आधार पर सजौर में पंजीकृत किया गया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक को बरामद किया गया तथा दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन दास और विकास दास शामिल है। छापेमारी दल सूरज सिंह थानाध्यक्ष सजौर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक, रामदयाल कुमार, रामायण सहनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल सजौर थाना शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर