पटना, 24 मई (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है । अब तक इस योजना का लाभ 2,955 महिला अभ्यर्थियों को दिया जा चुका है, जिनमें से इस साल 1,340 अभ्यर्थियों 50,000 की दर से कुल 6 करोड़ 70 लाख का भुगतान किया गया है।
इस बाबत विभाग की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक राज्य भर से 423 आवेदन ऐसे पाए गए, जिनमें आवश्यक दस्तावेज अपूर्ण हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 20 मई तक दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अवसर दिया गया था। उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 51 आवेदन ऐसे प्राप्त हुए हैं, जिनमें अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (एससी) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से संबंधित हैं। ऐसे प्रकरणों को यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है।
इस बारे में बातचीत में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी प्रतिभाशाली एवं मेधावी महिलाओं को और सशक्त बनाना है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है। इस वर्ष बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना यह दर्शाता है कि योजना जन-सरोकार से जुड़ी हुई है। हमारा यह सतत प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
