Uttrakhand

हल्द्वानी में उपनगर आयुक्त का छापा, सफाई में लापरवाही पर 15500 लगाए जुर्माना

शहर के बैंकट हाॅल और रेस्टोरेंट में उपनगर आयुक्त का छापा

– वाटिका बैंक्विट हॉल, सेलिब्रेशन हॉल और वुडपैकर रेस्टोरेंट समेत कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हल्द्वानी, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में रविवार को उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने विभिन्न बैंक्विट हॉल्स और रेस्टोरेंट्स में सफाई व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण की जांच की। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों में गंदगी और नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे गए। वाटिका हॉल, सेलिब्रेशन हॉल और वुडपैकर रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर कुल 15,500 रुपये के जुर्माने लगाए गए। वहीं, कुछ प्रतिष्ठानों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। स्वच्छता सुनिश्चित करने और प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से नगर निगम की कार्रवाई से शहर के अन्य प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान वाटिका बैंक्विट हॉल में कूड़ा जलाने की शिकायत पर तीन हजार का जुर्माना लगाया गया। हॉल प्रबंधन को गीला और सूखा कूड़ा अलग करने और निस्तारण के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। बचा हुआ खाना इधर-उधर फेंका गया था और प्लास्टिक ग्लासेस का इस्तेमाल हो रहा था। यहां पर पांच हजार का चालान किया गया। वुडपैकर रेस्टोरेंट में कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा था। खुला सोखता पिट होने से आसपास बदबू फैलने की शिकायत पर 7,500 का चालान काटा गया। पोट्स एंड स्टोंस रेस्टोरेंट और नॉर्थ हाउस होटल में सफाई व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण संतोषजनक पाया गया।उपनगर आयुक्त ने कहा कि सफाई और कूड़े के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन प्रतिष्ठानों ने प्रदूषण फैलाया है उनके खिलाफ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को पत्र भेजा गया है। उन्होंने सभी होटल और रेस्टोरेंट प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए कि कूड़ा प्रबंधन के नियमों का सख्ती से पालन करें।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top