धमतरी, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।उर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोत को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर पर लगातार जोर दिया जा रहा है। सौर उर्जा के उपयोग को लेकर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित करने प्रयास जारी है।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छत पर रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें प्रति प्लांट 30000 से लेकर 78000 रुपये तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल प्रसाद सोनी ने बताया कि प्लांट से उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई की जाती है। इससे न केवल घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली से अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित करने बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज की दर से बैंक ऋण भी दिया जाता है। विद्युत उपभोक्ताओं को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने तथा आवेदन की प्रक्रिया को एक ही स्थान पर पूर्ण करवाने के लिए 10 जनवरी को पावर हाउस धमतरी में, 13 जनवरी को रुद्री चौक पर, 14 जनवरी को ग्राम देमार में 15 जनवरी को ग्राम नगरी में तथा 16 जनवरी को ग्राम बेलरगांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा