HimachalPradesh

बीपीएल काे छाेड़कर अन्य उपभोक्ताओं की सब्सिडी  50 प्रतिशत तक कम हाे : शान्ता कुमार 

Shanta

शिमला, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू की अपील पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सम्पन्न लोगों से अपील की थी कि वे स्वयं बिजली सब्सिडी छोड़ दें। इस अपील के तहत कुछ मंत्रियों और विधायकों ने सब्सिडी छोड़ने की घोषणा की है।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी छोड़ने के निर्णय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। शान्ता कुमार ने कहा है कि प्रदेश के गरीब बीपीएल परिवारों को बिजली सब्सिडी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जानी चाहिए। उनकी सब्सिडी पहले की तरह जारी रहनी चाहिए। स्वंय सब्सिडी छोड़ने वाले बहुत कम लोग होगें। अन्य सभी उपभोक्ताओं से सब्सिडी को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया जाए। परन्तु इससे सरकार को अधिक आय प्राप्त होगी, जबकि सब्सिडी छोड़ने वाले लोग भी सीमित संख्या में होंगे। सरकार के गैर-योजना व्यय में 10 प्रतिशत की कमी की जाए। इससे राज्य सरकार को बचत होने का बड़ा अवसर मिलेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री को सलाह दी गई कि सरकार के आर्थिक साधनों को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाए। यह समिति गंभीरता से विचार कर सरकार को नए उपाय सुझाए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top