Uttrakhand

नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी

बैठक में उपस्थित कांग्रेसजन।

नैनीताल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के साथ नैनीताल नगर पालिका में प्रस्तावित चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को नगर के नैनीताल क्लब में उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कुंजवाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका नैनीताल के पालिकाध्यक्ष पद के लिए 14 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

बैठक में कार्यकर्ताओं से वार्ड-वार अभियान चलाकर जनमुद्दों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस दौरान निकाय चुनाव की सीट घोषित होने की स्थिति में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी की गई। चौदह लोगों ने विभिन्न स्थितियों के लिये अपनी दावेदारी जताई।

इस दौरान श्री कुंजवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी दावा किया कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी, जिससे पार्टी की मजबूती का संकेत मिलेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दावेदारी प्रस्तुत करने वाले नाम:-

सामान्य पुरुष सीट होने की स्थिति के लिये निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव दीपक रुबाली, त्रिभुवन फर्त्याल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी, सामान्य महिला सीट होने की स्थिति में निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट व समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल, आरक्षित पुरुष सीट होने की स्थिति के लिये पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार संजू, राजेंद्र कुमार व्यास, सुरेश चंद्रा व पवन जाटव तथा आरक्षित महिला सीट होने की स्थिति के लिये निवर्तमान सभासद रेखा आर्या व निर्मला चंद्रा ने दावेदारी प्रस्तुत की।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top