RAJASTHAN

हरियाणा विधानसभा की शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सेवाओं संबंधी विषय समिति ने विधानसभा भवन को देखा

हरियाणा विधानसभा की शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सेवाओं संबंधी विषय समिति ने राजस्थान विधानसभा को देखा

जयपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा की शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सेवाओं संबंधी विषय समिति ने राजस्थान विधानसभा भवन और राजनैति‍क आख्‍यान का अवलोकन किया।

राजस्‍थान विधानसभा के विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस समिति के सभापति राम कुमार कश्‍यप को पुष्‍प गुच्‍छ एवं राजस्थान विधानसभा का साहित्य भेंट कर अभिवादन किया।

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सेवाओं संबंधी विषय समिति के सदस्‍य इन्‍दूराज, धनेश अदलखा, हरिंदर सिंह, शक्ति रानी शर्मा, देवेन्‍द्र हंस, जस्सी पेटवार, मनदीप चट्ठा, देवेन्‍द्र कादयान, ओम प्रकाश यादव, शैली चौधरी, बलराम डांगी सहित विधानसभा के उप सचिव (विधान) नन्‍द किशोर शर्मा, सहायक सचिव छवि प्रकाश एवं सहायक सचिव दिनेश कुमार शर्मा मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top