कोलकाता, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके संस्थानों पर हो रहे हमलों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के पश्चिम बंगाल सीमा से बांग्लादेश के साथ होने वाले व्यापार पर अनिश्चितकालीन निर्यात प्रतिबंध लगाया जाएगा।
शुभेंदु अधिकारी ने यह बयान उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखिल भारतीय संत समिति द्वारा आयोजित एक विरोध सभा में दिया। इस कार्यक्रम में अधिकारी समेत कई भाजपा नेता बिना पार्टी के चिन्हों के शामिल हुए। अधिकारी ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बंद नहीं हुए तो अगले सप्ताह से पांच दिन का व्यापार प्रतिबंध लगाया जाएगा और अगले साल की शुरुआत से अनिश्चितकालीन व्यापार रोक दिया जाएगा। हम देखेंगे कि बांग्लादेश हमारे आलू और प्याज के बिना कैसे जीता है।
व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में सोमवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए व्यापार बंद रखा। इस प्रदर्शन का आह्वान बंगीय हिंदू समिति ने किया था। कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “यह 24 घंटे का व्यापार बंद सिर्फ एक ट्रेलर है। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो हमारे प्रतिबंध और सख्त होंगे।”
यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में गिरफ्तार पूर्व इस्कॉन साधु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को तुरंत रोकने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। अधिकारी ने कहा, “भारत केवल एक और देश नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगर हमारे झंडे का अपमान हुआ तो हम बांग्लादेश के नए राजाकरों को वैसे ही झुकाएंगे, जैसे 1971 में पाकिस्तानी सेना को झुकाया था।”
अधिकारी ने स्थानीय विधायकों स्वपन मजूमदार, अशोक कीर्तनिया और अर्जुन सिंह के साथ पेट्रापोल ‘ज़ीरो प्वाइंट’ तक मार्च किया और प्रतीकात्मक रूप से गुब्बारे छोड़कर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सीमा के यात्री टर्मिनल पर स्थित आव्रजन कार्यालय में भी प्रदर्शन किया। अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन क्षणिक नहीं है। “हम बंगाल की अन्य सीमाओं, जैसे हिली और चांगरबंधा पर भी इसी तरह के प्रदर्शन करेंगे। यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। हम सभी हिंदुओं को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट कर रहे हैं।”
यह प्रदर्शन अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर