Sports

सब जूनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप: आर.बी. अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण सहित जीते 6 पदक  

आरबी अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी

वाराणसी, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के चौक स्टेडियम में 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित सब जूनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कानीनजुकु आर.बी.मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों 6 पदक जीते, जिनमें 1 स्वर्ण और पांच रजत पदक शामिल हैं।

चैंपियनशिप में वाराणसी कराटे टीम की ओर से अकादमी के 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

चैंपियनशिप में आरुष देव वर्मा ने कुमिते में स्वर्ण जीता, जबकि वेदान्त मिश्रा ने काता में, आरुषि वर्मा, अदिति अहरवार,आयुष मौर्य और देवेन्द्र राय ने कुमिते में रजत पदक जीता।

अकादमी के कोच अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि आरुष देव वर्मा का चयन उत्तर प्रदेश सब जूनियर कराटे टीम हुआ है और वे राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता खेलने दिल्ली जायेंगे। अरविन्द ने यह भी बताया कि 6 दिसंबर को रैफरी, ज़ज और कोच के लिए सेमिनार और परीक्षा का आयोजन भी कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें एकेडमी के सीनियर ने भी हिस्सा लिया। जिसमें सेंसेई निमेष सिंह ने रैफरी बी., सेंसेई अभिषेक चौरसिया और सेंसेई विमलेश यादव ने जज बी. और सेंसेई आदर्श सोनकर ने कोच की परीक्षा उत्तीर्ण की।

सभी खिलाड़ियों, रैफरी,जज और कोच को कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top