Haryana

जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू

जींद, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक केस को रफा दफा करने की एवज में 3000 की रिश्वत लेते पटियाला चौक चौकी के एक सब इंस्पेक्टर को काबू किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है।

एसीबी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि

पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संदीप के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत पटियाला चौक चौकी में दी गई थी।

मामला रफा दफा करने की ऐवज में सब इंस्पेक्टर पवन 3000 रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के 6 नोट दे दिए । शिकायतकर्ता ने जैसे ही पटियाला चौक चौकी में रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर पवन को दी तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया।

पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पवन के खिलाफ रिश्वत निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि पटियाला चौक चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन को 3000 रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। फिलहाल पवन से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top