CRIME

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: फोटो मिक्सिंग कर फोटो को बदलने वाला आरोपित गिरफ्तार

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: मूल अभ्यर्थियों एवं डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर फोटो को बदलने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए मूल अभ्यर्थियों एवं डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर फोटो बदलने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए मूल अभ्यर्थियों एवं डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर फोटो की कूटरचना करने वाले आरोपित महेन्द्र कुमार (42) निवासी भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल तक पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर सौंपा है। एसओजी ने इस प्रकरण में अब तक 100 आरोपिताें को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपित महेन्द्र कुमार का भीनमाल में अजंता फोटो स्टूडियो है। जिसमें विभिन्न समारोह में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के काम के साथ- साथ फोटो मिक्सिंग का काम भी करता है। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा के लिए महेन्द्र कुमार ने रामनिवास विश्नोई एवं हनुमानाराम दोनों की फोटो को मिक्स कर रामनिवास की नई फोटो बनाई थी एवं नरपतलाल एवं हनुमानाराम दोनों की फोटो को मिक्स कर नरपतलाल की नई फोटो बनाई थी। इस मिक्स की हुई फोटो को हनुमानाराम द्वारा उपयोग कर 14 सितम्बर 2021 को नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर चिपका कर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी तथा 15 सितम्बर 2021 को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपका कर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी एवं दोनों का लिखित परीक्षा में उतीर्ण करवाया। आरोपित महेन्द्र कुमार ने अन्य कितने अभ्यर्थियों की फोटो की मिक्सिंग की है इस सम्बन्ध में एसओजी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top