औरैया, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सम्भल जिले के बहजोई कोतवाली में तैनात दरोगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार को शव जब उनके पैतृक गांव लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। दिबियापुर थाना पुलिस ने गांव जाकर अंतिम सलामी दी।
दिबियापुर थाना के गांव जलालपुर के बले का पूर्वा निवासी मनोज कुमार (50 वर्ष) पुत्र रामशंकर 1994 में पुलिस विभाग में नियुक्त हुए थे। कई जनपदों में उन्होंने सेवाएं दी। इस समय वह सम्भल के बहजोई कोतवाली में दरोगा के पद पर नियुक्त थे। 19 दिसम्बर को वह सरकारी काम से प्रयागराज गए थे, जहां से लौटते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ तो बहजोई सीएचसी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। शुक्रवार दोपहर शव गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गई। दरोगा के दो बेटे हैं। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। स्थानीय पुलिस ने अंतिम सलामी देकर श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) कुमार