Chhattisgarh

नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस C-60  के उप निरीक्षक काे लगी गाेली

muthbhed

कांकेर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बांदे के पड़ाेसी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में जिला गढ़चिरौली के थाना झारावंडी क्षेत्रांतर्गत छिंदभट्टी व पीव्ही 82 के मध्य जंगल में आज बुधवार दाेपहर 2 बजे से सी-60 महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस ️मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस C-60 के उप निरीक्षक सतीश पाटिल को बांये कंधे में गोली लगी है l ️मुठभेड़ में घायल उप निरीक्षक सतीश पाटील को प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर जिले के थाना बांदे से हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए आज शाम 4 बजे गढ़चिरौली रवाना किया गया है। बस्तर आईजी सुुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल की अेार बैकअप टीम रवाना हो गई है। सर्चिंग जारी है, विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top