CRIME

सब इंस्पेक्टर ने अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट 

रिपोर्ट की प्रतीकात्मक फोटो

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर बिलारी कोतवाली में तैनात दरोगा ने बुधवार को आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है।

थाना बिलारी कोतवाली में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह की ओर से बुधवार को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर प्रशासनिक समिति रजिस्टर्ड के नाम से बनी आईडी के जरिये एक वीडियो वायरल किया गया। यह आईडी थाना बिलीरी क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी राजेश के मोबाइल नम्बर व जीमेल आईडी पर बनी हुई है। सब इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि इस वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के अलावा अपशब्दों को प्रयोग किया गया है तथा हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। पुलिस ने आज आरोपित राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top