Bihar

अनुमंडल पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

बैठक करते एसडीओ

भागलपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को जिला अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जमीन विवाद से जुड़े मामलों के साथ-साथ एक्साइज एक्ट के मामले की समीक्षा की गई।

आज चार मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शनिवार को थाने में अंचल पदाधिकारी और थाना प्रभारी के द्वारा जनता दरबार में आने वाले मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पोर्टल पर भी अपलोड करें। वहीं शराब को लेकर भी की जा रही छापेमारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top