
फिरोजाबाद, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्टंटबाज और तेज आवाज वाली दो पहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने एक मोटर साइकिल को सीज कर 12,500 रुपये का चालान किया है। युवक को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
एएसपी नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि स्टंट एवं हैवी बाइकों के मॉडीफाइड साइलेंसरों से तेज आवाज निकालने वाले वाहन चालाकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना लाइनपार पुलिस टीम ने घनी आबादी क्षेत्र में ऐसे ही एक वाहन चालक रामनगर निवासी अंशुल को गिरफ्तार किया है। उसकी बुलेट का 12,500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए वाहन सीज की कार्रवाई की गई है। एएसपी ने वाहन चालाकाें से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
————–
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
