CRIME

सोनभद्र में हत्या कर शव जमीन में गाड़ देने से हड़कंप

इमेज

सोनभद्र, 4 मई (Udaipur Kiran) । ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिए जाने की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । ग्राम प्रधान पनारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस टीम ने शव को जमीन से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई गई । पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि ग्राम प्रधान पनारी के द्वारा शनिवार की शाम सात बजे ओबरा थाने पर सूचना दिया गया कि पनारी के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया है। इस सूचना पर रात मे ही एसडीएम ओबरा व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकला गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा शव की पहचान अनिल शुक्ला (49) पुत्र स्वर्गीय शीतला प्रसाद शुक्ला निवासी ओबरा के रूप में हुई । पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top