कानपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर सीएसजेएमयू में भाषण और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय अटल जी के शासन का प्रभाव और उनकी दृष्टि रहा। अटल बिहारी के जीवन पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कहा गया कि उनका जीवन बेहद ही सरल और सादगी से भरा हुआ था। यदि वर्तमान में बच्चे उनके इस व्यवहार को अपने जीवन में अपनाते हैं। तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में किये गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल की उपलब्धियों, उनके सुशासन और काव्यात्मक दृष्टिकोण को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
कहा गया कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन सादगी, निष्ठा और अडिग संकल्प का प्रतीक है। उनकी नीतियां और कविताएं आज भी हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करती हैं। उनका काव्य और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनकी कविताओं और उनके विचारों पर एक प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली भाषण दिया। कुलपति ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिये।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap