Jharkhand

कोयला खदान के शैक्षणिक भ्रमण पर निकले छात्र

भ्रमण के दौरान छात्र एवं अधिकारी

गोड्डा, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

स्थानीय ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की इकाई राजमहल परियोजना ने इन दिनों विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों को खदान भ्रमण की अनुमति देकर स्थानीय छात्रों में उत्साह का संचार किया है। इस क्रम में मंगलवार को स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के बाद एक निजी विद्यालय, सेंट माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल, मोहनपुर के छात्रों को राजमहल परियोजना खनन क्षेत्र में कोयला खदानों के शैक्षणिक भ्रमण का अवसर मिला। इस दौरान विद्यार्थियों को खदानों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। अपने-अपने अभिभावकों से अनुमति के पश्चात 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस दौरे में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस शैक्षिक यात्रा में प्रधानाचार्य बीजू कावुंकल के साथ शिक्षक अभिषेक झा और पंकज कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन सतीश मुरारी और सुरक्षाधिकारी पीएन प्रसाद ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को खदानों में सुरक्षा नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी, जबकि महाप्रबंधक ने खदानों के संचालन की प्रक्रिया बतायी। भ्रमण के बाद विद्यार्थियों की समझ को और पुख्ता करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे उनकी सीख को परखा जा सके। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top