देहरादून, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने शनिवार को डीएवी महाविद्यालय से घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण छात्रों ने रोष प्रकट किया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।
छात्रसंघ चुनाव के मामले में उच्च न्यायालय ने याचिका निस्तारित की थी। इसके उपरांत ही देहरादून समेत प्रदेश के महाविद्यालयों के छात्र आंदोलनरत हैं। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति की ओर से छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी सिद्धार्थ अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार उप चुनावों को लेकर डरी हुई है जिस कारण सरकार चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। डीएवी कॉलेज महासचिव सुमित कुमार ने कहा कि पूर्व में उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस सत्र का कैलेंडर जारी किया गया लेकिन उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसका अनुपालन करवाने में लापरवाही की गई तथा छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का साजिशन दमन किया गया।
संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने सरकार को चेताया है कि यदि शीघ्र छात्रसंघ चुनाव न करवाए गए तो समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी।
पुतला दहन करने वालों में सिद्धार्थ अग्रवाल अध्यक्ष डीएवी सुमित कुमार, महासचिव डीएवी अनुज शाह, उपाध्यक्ष डीएवी मगन नेगी, अध्यक्ष डीबीएस रितिक नौटियाल, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, गोविंद रावत, प्रियंका रौतेला, अनन्या चौहान, पायल आदि थे।
————
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण