Haryana

जींद : सीआरएसयू प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने शुरू की भूख हडताल

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र।

जींद, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में एक साल से होटल मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं लगने पर विद्यार्थी सोमवार को अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसान छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्र नेता अभिषेक जुलाना छात्र मोहित, छात्र गोविंद सैनी और अन्य विद्यार्थियों ने अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठने का संकल्प ले लिया है। इनका कहना है कि जब तक उनके प्रेक्टिकल की कक्षाएं व उसका सामान जो पिछले डेढ़ साल तक डिपार्टमेंट के पास नही है वह नहीं आ जाता है तब तक हम इसी धरने पर बैठे रहेंगे। इसके साथ-साथ अभिषेक जुलाना और मोहित गोविंद सैनी ने बताया कि हम पिछले छह महीने से कभी अपने इंचार्ज कभी चेयरपर्सन डीन ऑफ अकेडमिक डीएसडब्ल्यू कुलसचिव लवलीन मोहन, कुलपति सोमनाथ सचदेवा से बार-बार मुलाकात करने पर भी समाधान नहीं होने पर विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

उनके समर्थन में किसान छात्र नेता अक्षय नरवाल, किसान छात्र नेता सुमित लाठर, युवा कांग्रेस नेता अजमेर रेढू, सचिन चांदपुर, छात्र नेता नवरत्न माथुर, पल्लवी देशवाल, डा. मोहित नैन, अमित आदिवाल, पंकज, जगदीप संधू, बलराज कंडेला के साथ-साथ इकोनॉमिक्स, बीए म्यूजिक मास कॉम लाइब्रेरी विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top