Maharashtra

राष्ट्र स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता ‘वीएनपीएस-2025’ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

प्रदर्शनी के दौरान अतिथि, शिक्षक और विद्यार्थी।

मुंबई, 5 अप्रैल, (Udaipur Kiran) । वसई स्थित विद्यावर्धिनी के अभियांत्रिकी और तंत्रज्ञान महाविद्यालय ने राष्ट्र स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता ‘वीएनपीएस-2025’ का आयोजन किया। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत पारंपरिक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर दिलीप बसुमंतरी, वैजनाथ एकमुठे, हीरा शंकर आदि की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर कई अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रोजेक्टों को 5 विभागों में वर्गीकृत किया गया था। हर विभाग के तंत्रज्ञान क्षेत्र में अनुभवी परीक्षकों की मदद से प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। वीएनपीएस के संयोजक डॉ. उदय असोलेकर, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते एवं डॉ. विकास गुप्ता ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख रूप से महाविद्यालय की विश्वसनीय और राष्ट्रीय स्तर की विद्यार्थी संगठन आईईईई, आईएसए, सीएसआई, आईईटीई, वीएमईए, आईएसएचआरएई, आईजीबीसी और एनएसडीसी के सहयोग से किया गया। विद्यावर्धिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास वर्तक, कोषाध्यक्ष हसमुखभाई शाह और जॉइंट डायरेक्टर विशाल सावे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थी संगठनों के सदस्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top