Uttar Pradesh

छात्र-छात्राओं ने शॉट पुट व स्प्राउट मेकिंग कॉम्पटीशन में दिखाया काैशल

छात्र-छात्राओं ने  शॉट पुट व स्प्राउट मेकिंग कॉम्पटीशन में दिखाया काैशल

औरैया, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के बी.बी.एस. स्मृति विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को कक्षावार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा व प्रधानाचार्या रमनीक कौर ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने विभिन्न खाद्य सामग्री से स्प्राउट बनाया। व्यंजनाें का स्वाद लेकर निर्णायक मण्डल ने बच्चों के कार्य कौशल की बहुत प्रशंसा की।

इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने खेल के मैदान में शॉट पुट प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के अनुसार गोला फेंक प्रतियोगिता को जीतने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि स्प्राउट मेकिंग कॉम्पटीशन से बच्चों में स्वाद व पोषण दोनों का ज्ञान होता है। वहीं शॉट पुट से शारीरिक व्यायाम होता है। स्वास्थ्य के लिए इन दोनों ही चीजों की आवश्यकता होती है। प्रधानाचार्या रमनीक कौर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को पोषक तत्वों के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम की भी जरूरत होती है। अतः हम समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगितायें बच्चो के विकास के लिए आयोजित करते रहते हैं।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top