HimachalPradesh

बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पेपर फ्लावर, पेन-पेंसिल स्टैंड और अन्य सजावटी सामान बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

तीसरी कक्षा में ईशानी ने प्रथम, प्रत्यूष ने द्वितीय और स्वास्तिक एवं अथर्व ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में सान्या अवस्थी ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय और अक्षज ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, पांचवीं कक्षा में जागृति ठाकुर ने पहला, आशी ने दूसरा और काव्या शर्मा एवं प्रियांशी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने नन्हें विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं और उनके मनोबल को बढ़ाती हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारना और उन्हें नए कौशल सिखाना है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top