HimachalPradesh

पूरी तन्मयता से मेहनत करें विद्यार्थी, कोई लक्ष्य कठिन नहीं : बाली

बडोह महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में आरएस बाली।

धर्मशाला, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस. बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर होनहार विद्यार्थियों को नवाजा। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में हम पूरी तन्मयता से मेहनत करेंगे तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे में जीवन में प्राप्त न कर सकें। उन्होंने कहा कि यही समय होता है जब हम अपने जीवन की दशा और दिशा तय करते हैं, इसलिए इस समय ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी छात्र राजनीति से निकलकर आज यहां तक पहुंचे हैं। अपने विद्यार्थी जीवन की कई यादें उन्होंने छात्रों के साथ साझा की।

उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे से कहीं आगे निकल सकते हैं बशर्ते अपने काम को पूरी लगन से करें। बाली ने यहां सर्वप्रथम नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया। उन्होंने महाविद्यालय में चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये, बच्चों को स्वच्छ पानी के पानी के लिए 2 वाटर कूलर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की पोशाक बनाने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके उपरांत कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय बड़ोह, नगरोटा और मटौर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय स्टूडेंट केंद्रीय संगठन द्वारा मुख्य अतिथि समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें महाविद्यालय बड़ोह, नगरोटा और मटौर के छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top