मथुरा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसए कालेज से मंगलवार दोपहर पढ़कर घर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा की महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद बिहार कालोनी में रहने वाली रूचि (16 वर्ष) पुत्री प्रतीक गोयल आज दोपहर लगभग एक बजे अपनी स्कूटी से वापिस घर लौट रही थी। महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने सिलेण्डरों से भरे ट्रक में उसकी स्कूटी घुस गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिये सिटी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गये। काफी देर तक बाजार में रास्ता भी अवरूद्ध रहा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / राजेश