Uttar Pradesh

बीएचयू कुलपति प्रो.सुधीर जैन के कार्यकाल के अन्तिम दिन छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

0c868424ea9e0458a3b16e96b07e050a_1343080364.jpg
054678fffaf3efc17490155bc3b03a02_82172188.jpg

—कुलपति आवास के बाहर छात्रों ने जमकर की नारेबाजी,सुरक्षा कर्मी चौकस

वाराणसी,06 जनवरी (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)के कुलपति प्रो. सुधीर जैन के कार्यकाल के अंतिम दिन सोमवार को छात्रों ने कुलपति आवास के समीप जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति का प्रतीक पुतला फूंकने जा रहे छात्रों से प्राॅक्टोरियल बोर्ड के जवानों की जमकर झड़प भी हुई। जवानों ने पुतला छिनने की कोशिश भी की।

कुलपति प्रो.सुधीर जैन को विदाई देने के लिए कुलपति आवास में वरिष्ठ प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के अधिकारी जुटे हुए थे। इसी दौरान छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति आवास की ओर बढ़ने लगे। यह देख आवास के चारों तरफ प्राॅक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने घेराबंदी कर ली। सूचना पाकर लंका थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति प्रो.जैन ने अपने 3 साल के कार्यकाल में छात्रों के हित में कोई फैसला नहीं लिया। एडमिशन नहीं हुआ जिन छात्रों ने कुलपति का विरोध किया, उन्हें विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया। पूरे कार्यकाल में ईसी का भी गठन भी नहीं हुआ। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस अफसरों ने समझा बुझाकर वापस छात्रावासों में भेजा। छात्रों के तेवर देख कुलपति आवास और आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top