Uttrakhand

नैन्सी कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली नर्सिंग के कर्तव्य निर्वहन करने की प्रतिज्ञा

नैन्सी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं।

नैनीताल, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में शनिवार को बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के 2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण एवं दीप प्रज्वलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सेवा, ईमानदारी एवं करुणा के साथ नर्सिंग के कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा ली। बताया गया कि यह समारोह नर्सिंग विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है, जो उन्हें सेवा, समर्पण एवं करुणा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक नवाचार नृत्य से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता से भर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नर्सिंग व्यवसाय की गरिमा, उत्तरदायित्व एवं समाज में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद कॉलेज की अध्यक्ष मंजू सिंह, निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रो. अल्फोंसा मैथ्यू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया।

‘फ्लेम पास ऑन’ की परंपरा के अंतर्गत विद्यार्थियों को दीप की लौ प्रदान की गई, जो नर्सिंग सेवा की निरंतरता एवं समर्पण का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने एक साथ नर्सिंग की शपथ ली, जिसमें उन्होंने सेवा, ईमानदारी एवं करुणा के साथ कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा की। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य प्रो. अल्फोंसा मैथ्यू ने शैक्षणिक वर्ष की उपलब्धियों, विविध गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश देते हुए सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top