
– छात्रों का साँची विश्वविद्यालय में पारंपरिक तरीके से पलाश के फूलों से किया गया स्वागत
रायसेन, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के छात्र शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। योग व प्रबंधन विभाग के लगभग 35 छात्रों ने साँची विवि के योग विभाग का दौरा किया। होलिका अष्टक कार्यक्रम के प्रारंभ के साथ ही सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पलाश के फूलों से किया गया। सांची विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि छात्रों को विश्वविद्यालय के उद्देश्य व पाठ्यक्रम से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम में भेंट किए गए पुष्प गुच्छ भी विभाग के छात्रों ने पलाश और बोगनबेलिया के फूलों से तैयार किए थे।
योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री कहा कि सांची विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक मिलकर योग विभाग का संचालन करते हैं जिसके कारण प्रत्येक वर्ष छात्रों को लगातार रोजगार के अवसर मिलते हैं और वो सफल होते हैं। डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री ने कहा कि उनका सपना है कि सांची विश्वविद्यालय मध्य भारत में योग का शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालय में सम्मिलित हों और छात्र इसकी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के कारण उत्तर और दक्षिण के योग विश्वविद्यालयों को चुनौती दे सकें। अतिथि छात्रों को सांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया।
कुलसचिव प्रो. नवीन कुमार मेहता ने छात्रों को विभिन्न मूल्यपरक व प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित कर अपने अंदर कौशल और आत्मानुशासन उत्पन्न करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि आगे बढ़ना है, सफलता हासिल करनी है तो उसे अपने कंफर्ट ज़ोन(सुख सुविधा पूर्ण वातावरण) से निकलना होगा, स्वयं को साधना होगा और तभी चुनौतियां प्रारंभ होंगी।
प्रो. मेहता ने छात्रों को केंद्रीय सेवाओं में कामयाब होने वाले छात्रों की कहानियां सुनाईं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने मन और मस्तिष्क को एकाग्र कर लगन से कार्य करना होगा क्योंकि काम का कोई विकल्प नहीं होता। प्रो. मेहता ने छात्रों को सांची विश्वविद्यालय की विभिन्न स्कॉलरशिप से भी अवगत कराया। अतिथि छात्रों को विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से एक कर्मयोग आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
