
प्रयागराज, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्या भारती से सम्बद्ध सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।
सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिले की मेरिट में तीन स्थानों पर कब्जा जमाकर अभूतपूर्व परिणाम दिया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गत वर्षो की भांति सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। युवराज मिश्र ने 570/600 (95 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी चौरासिया ने 566/600 (94.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में नौंवा तथा विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनमोल मिश्रा ने 565/600 (94.17 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में दसवा तथा विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 388 छात्रों छात्राओं मे से 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। कुलदीप जायसवाल ने 452/500 (90.40 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, दीपक सिंह ने 441/500 (88.20 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान आदित्य सिंह 438/500 (87.60 प्रतिशत) अकों के साथ रहे। विद्यालय के 346 छात्रों मे से 90 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठतम सफलता अर्जित करने वाले भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का मुॅह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनायें दीं। क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, विद्यालय के प्रबन्धक डॉ आनन्द श्रीवास्तव, अध्यक्ष रमेश दत्त एवं कोषाध्यक्ष डॉ0 विनम्रसेन ने भैया बहनांं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकानाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
