हमीरपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजस्थान रवाना हुए। पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के पहले सत्र के 18 विद्यार्थी 20 नवंबर तक राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर के पर्यटक स्थलों में भ्रमण करेंगे। जिसकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शैक्षणिक भ्रमण में प्राध्यापक डॉ विनित कुमार व अजय भारती विद्यार्थियों के साथ गए हैं।
तकनीकी विविः विज्ञान क्लब ने मटाहणी स्कूल में मनाया बाल दिवस
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विज्ञान क्लब ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मट्टाहनी में बाल दिवस के अवसर विज्ञान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विज्ञान क्लब के सदस्यों ने स्कूल में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना था। विज्ञान क्लब की अध्यक्षा निकिता शर्मा, आयोजन सचिव नेहा शर्मा और प्राध्यापक समन्वयकों डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. वैष्णव किरण, अभिनव जम्वाल, डॉ. अंजली शर्मा और अक्षय पटियाल ने कार्यक्रम का सफल बनाने में भूमिका निभाई। विज्ञान क्लब ने छात्रों के साथ कई विज्ञान प्रयोग, खेल और रोचक गतिविधियां आयोजित की, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने इस पहल के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय के विज्ञान क्लब और स्कूल प्रशासन की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला