RAJASTHAN

अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा

अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी मिनेसोता के स्टूडेंट्स ने आयुर्वेद में अवसर और रिसर्च के लिए किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर का दौरा

जयपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी मिनेसोटा के 14 पैरामेडिकल छात्रों ने आयुर्वेद चिकित्सा में रिसर्च, फॉरेन स्टडी, और पंचकर्म के अवसरों को समझने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर का दौरा किया। इस एक दिवसीय दौरे में छात्रों का स्वागत संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने किया।

दौरे के दौरान क्रिया शरीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. छाजू राम यादव ने छात्रों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रिसर्च कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया। छात्रों ने आयुर्वेद में विदेशों में बढ़ती संभावनाओं और अवसरों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से विदेशी छात्रों के लिए संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और प्रावधानों पर चर्चा की।

कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद के प्रति वैश्विक रुचि बढ़ रही है। वर्तमान में संस्थान में 17 देशों के छात्र अध्ययन और रिसर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में करियर के अनेक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे छात्रों का रुझान बढ़ा है।

सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ उनकी फैकल्टी डॉ. दीपशिखा और डॉ. क्रिस्टीन भी मौजूद रहीं। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागों जैसे ओपीडी, पंचकर्म विभाग, क्रिया शरीर विभाग की एडवांस ह्यूमन फिजियोलॉजी लैब, सेंट्रल लैब, सिमुलेशन लैब, फार्मेसी विभाग, एनाटॉमी विभाग, और ड्रग लैब का अवलोकन किया।

विद्यार्थियों ने संस्थान की कार्यप्रणाली और उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं की सराहना करते हुए आयुर्वेद में अपने करियर को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top