Uttar Pradesh

सोनभद्र : आवासीय विधालय के छात्रों ने बुनियादी सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाते वरिष्ठ अधिकारी

सोनभद्र, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दुद्धी तहसील स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय के छात्रों ने सोमवार को विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर विद्यालय प्रशासन के विरोध में जुलूस निकाला तथा धरना एवं प्रदर्शन किया।

नाराज़ छात्र जुलूस निकाल कर नारेबाज़ी एवं नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर में पहुँचे और वहाँ धरना दिया। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में जूता , मोजा , चादर एवं कंबल की सुविधाएँ बंद कर दी गई हैं वहीं भोजन का स्तर अत्यंत घटिया है। इसके पूर्व छात्र समाज कल्याण अधिकारी एवं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खारवार के समक्ष भी अपनी शिकायतें रख चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला है। आंदोलित छात्रों से मिलने पहुँचे उपजिलाधिकारी निखिल यादव से छात्रों ने कहाकि विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उन्हें बताया गया है कि उनकी समस्या बड़ी है और उसका समाधान ज़िलाधिकारी ही कर सकते हैं। बाद में शिक्षकों और उपजिलाधिकारी के समझाने पर छात्रों ने आंदोलन स्थगित कर दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षक , समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के बीच मीटिंग चल रही थी।

उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि जाँच के दौरान विद्यालय में कमियाँ पायी गईं हैं उन्होंने बताया कि छात्रों की समस्याओं के संबंध में निदेशालय में वार्ता की गई है तथा 10 दिनों में सामग्री आ जाएगी एवं अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का भी प्रयास किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top