HimachalPradesh

रेणुका महाविद्यालय के छात्रों को नाहन में यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक 

नाहन, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे रेणुका महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आज यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी एवं पुलिस जवानों ने यहां छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने को लेकर जानकारी दी ।

रेणुका महाविद्यालय की छात्राओं ने बताया की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालन करना अति आवश्यक है । आज वह नाहन यातायात नियमों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पहुंची है। यहां यातायात प्रभारी ने उन्हें यातायात नियमों समेत विभिन्न कानूनों के बारे जागरूक किया है।

उन्होंने इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी जानकारी हासिल की।

गौरतलब है कि लगातार यातायात नियमों की अहवेलना के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है और आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top