
कठुआ 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हीरानगर के कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने कठुआ में स्थिति वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने नृत्य और गानों के माध्यम से वृद्धाश्रम के निवासियों का मनोरंजन किया। विद्यार्थियों ने केक कटवाकर वृद्धजनों को उनके बचपन की यादें ताजा करवाई और अपने हाथों से केक और मिठाई खिलाई। विद्यालय की प्राचार्या ने वृद्धजनों के लिए केक, मिठाई और फलों, अपनी शुभकामनाओं के साथ स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप भेजा। इसके बाद विद्यार्थी बिलावर रोड की एक ऊंची पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए गए। बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए पूरे जोश और हिम्मत के साथ पहाड़ी की ऊंचाई की चुनौती को पार किया। पूरे समय बच्चों ने नए-नए अनुभवों का आनंद लिया और मनोरंजन किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक मनोरंजक अनुभव था, बल्कि उन्हें सामाजिक और नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान मिला। विद्यालय की ओर से इस प्रकार के आयोजनों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
