
कानपुर, 11मार्च (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2, 3 एवं 8 के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक चल रहा है।
यह जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामजी गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि आज की गतिविधियों में बच्चों ने सुबह ईश वंदना, योगा अभ्यास, सफाई एवं गंगा सफाई अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य, रानीघाट तथा अटलघाट में सफाई एवं गौशाला पुराना कानपुर में तथा बरसाइतपुर गांव में जनसंपर्क करके कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसमें कार्यक्रम काे डॉक्टर विनीता सिंह , डॉक्टर सर्वेश कुमार, डॉक्टर राजीव ने संपन्न कराया। साथ ही रानीघाट में डॉक्टर विवेक त्रिपाठी डीन एवं विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग ने एवं कार्यक्रम समन्वक डॉक्टर अनिल कुमार सचान ने भाग किया। बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों एवं नशा मुक्ति के प्रति लोगों को आगाह कराया । अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
