
– ऋतु गर्ग ने दसवीं में 97.50 प्रतिशत, साक्षी ने बारहवीं में 96.80 प्रतिशत अंक किए हासिल
मुरादाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। यूपी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉप 10 सूची में मुरादाबाद मंडल की छात्राओं ने भी जगह बनाई है। मंडल के मुरादाबाद की हाईस्कूल की छात्रा रितु गर्ग ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया और अमरोहा की इंटर की छात्रा साक्षी ने प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। डॉ. डीपीएसवीएम इंटर कॉलेज, बिलारी मुरादाबाद की छात्रा ऋतु गर्ग ने दसवीं में 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला अमरोहा की बारहवीं की छात्रा साक्षी ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। मुरादाबाद की रितु गर्ग की इस सफलता से उनके परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है। रितु गर्ग ने अपनी इसन सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। वहीं अमरोहा की साक्षी आईएएस बनना चाहती हैं। उनके पिता ओमपाल सिंह किसान और माता पूनम देवी गृहणी हैं। साक्षी का कहना है कि वह आठ घंटे लगातार पढ़ाई करती थीं। उधर हाईस्कूल में श्रेया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता डेयरी में ऑपरेटर और मां पंकज चौहान शिक्षिका हैं। वह एक इंटर कॉलेज में पढ़ाती हैं।वह आईआईटी करना चाहती हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
