Uttar Pradesh

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी व पूराकला के छात्र-छात्राओं का किया गया युग्मन

फोटो

औरैया, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के दिबियापुर एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय एवं पूरा कला विद्यालय के सहयोग से दोनों विद्यालय के उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं का युग्मन ट्यूनिंग पेयर किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता ने कहा कि इस पहल के तहत, छात्रों को अपने साथियों के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे वे एक दूसरे से सीख सकें और अपने ज्ञान को बढ़ा सकें। यह पहल छात्रों को आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना को विकसित करने में मदद करेगी।

एस आर जी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि विद्यालयों के युग्मन से विद्यालय बच्चों को अपनी प्रतिभा और क्षमता को पहचानने और विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है।

पूर्व ए.आर.पी. अमित पोरवाल ने कहा कि

पी.एम. श्री विद्यालय पूराकला के छात्रों के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

इस दौरान दोनों विद्यालय के छात्रों ने आपसी वार्तालाप के दौरान एक दूसरे से नाम उनकी रुचि एवं जीवन के उद्देश्य के बारे में जानकारी ली तथा अपने बारे में भी बताया साथ में लंच पैकेट शेयर किए है।

सभी 52 छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा फाइल कवर, स्टेशनरी, टीशर्ट, कैप,स्वादिष्ट जायकेदार लंच पैकेट एवं पानी की बॉटल प्रदान की गई।

इस अवसर पर पूर्व एआरपी (गणित) अमित कुमार पोरवाल, सहायक अध्यापक विकास कुमार, अजय कुमार,एवं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पाल तथा कर्मेंद्र सिंह चौहान ने छात्रों का छात्रों से परिचय कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया।

इस पहल के लिए राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ और के.वी. एन.टी.पी.सी. दिबियापुर प्रधानाचार्य का संतोष कुमार राजपूत, प्रधानाचार्य पीएम श्री विद्यालय पूरा कला ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top