Uttrakhand

आईआईटी रुड़की के विद्यार्थियों ने किया विप्रो कंपनी का औद्योगिक भ्रमण

आईआईटी के विद्यार्थियों का भ्रमण कार्यक्रम

हरिद्वार, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निर्देशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए हरिद्वार सिडकुल स्थित विप्रो लिमिटेड में इंडस्ट्रियल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में विप्रो सिडकुल हरिद्वार की इकाई की ओर से सुधांशु, प्रदीप और शिवांगी ने व्याख्यान के माध्यम से औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विप्रो की ओर से सीएसआर के तहत किए जा रहे सामाजिक कार्यों को बताया।

कार्यक्रम में मानक क्लब के मेंटर डॉ. शाहबाज खान ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों को मैन्युफैक्चरिंग की संपूर्ण प्रक्रिया को जानने का अवसर मिला हैं।

भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डॉ. विजय शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से मानक जागरूकता के कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top