Haryana

हिसार : फतेहचंद महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने दिव्यांग एकाधिकार पुनर्वास ट्रस्ट का किया दाैरा

दिव्यांग एकाधिकार पुनर्वास ट्रस्ट में पहुंची फतेहचंद महिला महाविद्यालय की छात्राएं।

हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । फतेहचंद महिला महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी में अध्यनरत छात्राओं ने दिव्यांग एकाधिकार पुनर्वास ट्रस्ट व एंजेलिना साइकोलॉजिकल सर्विसेज के सेंटर का दौरा किया। इसमें उन्होंने केंद्र द्वारा मनोविज्ञान, विशेष शिक्षा, थेरेपी व पुनर्वास के क्षेत्र में संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

संस्था संचालक रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को सभी छात्राओं व साथ में आए अध्यापकों को बताया कि दोनों संस्थाएं मिलकर मनोविज्ञान व शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। सभी छात्राओं ने दिव्यांग परामर्श सेवाओं, थेरेपी सेवाओं के बारे में भरपूर जानकारी प्राप्त की। संस्था संस्थापक ने बताया कि दोनों संस्थाएं दिव्यांग बच्चों के लिए पुनर्वास के क्षेत्र में विशेष शिक्षा ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, यूजिक थेरेपी परामर्श सेवाएं बड़े ही उचित ढंग से प्रदान कर रही है। मनोविज्ञान के क्षेत्र में संस्था सामान्य बच्चों व उनके अभिभावकों की शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में आ रही बाधाओ को सामान्य तौर पर परामर्श के रुप में सफल समाधान प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था में मानसिक मंद, ऑटिज्म, लर्निंग डिसेबिलिटी, स्पीच और हियरिंग इंपेयरमेंट, विजुअल इंपेयरमेंट, एडीडी/एडीएचडी बच्चों के लिए विशेष शिक्षा व थेरेपी सेवाएं तथा साथ ही साथ परामर्श सेवाओं के संदर्भ में विस्तृत अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर केंद्र संचालक रविंद्र कुमार, विशेष अध्यापक रिया, स्पीच थैरेपिस्ट मोनिका, वेयर डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी की तरफ से एसोसिएट प्रोफेसर सुशीला सहारण, सुचित्रा, और इंदु आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top