Haryana

गोहाना कॉलेज की छात्राओं ने सूरजकुंड मेले में किया भ्रमण

सूरजकुंड मेले का भ्रमण करते हुए गोहाना कॉलेज की छात्राओं का समूह।

शिल्पकारों से ली कला व संस्कृति की जानकारीफरीदाबाद, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में जहां देश-प्रदेश के कोने-कोने से पर्यटक मेला देखने पहुंच रहे हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी मेले में शिल्पकारों से उनके परिधानों व शिल्प कला के बारे में जानकारी ले रहे हैं। शनिवार को सोनीपत जिले के गोहाना स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय छात्राओं का समूह मेले में पहुंचा और विभिन्न राज्यों की स्टालों का अवलोकन भी किया। सहायक प्रोफेसर डा. रेखा देवी ने बताया कि हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित मेले में छात्राओं ने कौशल विकास से जुड़ी जानकारी भी हासिल की। कॉलेज के विद्यार्थियों ने मेले के चौपाल पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न देश-प्रदेश के कलाकारों की लोक कलाओं व समृद्ध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस अवसर पर कॉलेज की रसायन विभाग के सहायक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, हिंदी प्राध्यापक डा. रेखा वशिष्ठï व अंग्रेजी प्राध्यापिका डा. मोनिका भी उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top