– जन्माष्टमी मनाते हुए स्कूली छात्रों ने भगवान कृष्ण के रूप और नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति दी
– शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय में मनाई गई जन्माष्टमी
शिवपुरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भक्ति गीत, नृत्य, नाटिका और क्विज प्रतियोगिता हुई।
उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा में उपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय में जन्माष्टमी के मौके पर स्कूली छात्रों ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, भक्ति गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में कृष्ण के जीवन पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा