हिसार, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव चौधरीवास स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में एक मेले एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण एवं किसानों को कृषि की नई-नई तकनीकों के बारे में जागरूक करके कृषि उत्पादन एवं उनकी आय में बढ़ोतरी करना था।
गांव में बुधवार को लगाए गए इस इस महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव मुख्य अतिथि रही। अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, खेलकूद तथा सुचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई तकनीकों, उच्च क्वालिटी के बीजों, रासायनिक उर्वरकों एव कीटनाशकों का सीमित मात्रा में प्रयोग करने बारे जानकारी दी जा रही है ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी कि जा सके। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय कुमार डालमिया ने भी उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ किरण सिंह, अप्रिल एंड टैक्सटाइल्स साइंसेज की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम एम.रोज, खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीनू सांगवान, मशरूम फार्मिंग उद्यमी डॉ. विकास वर्मा, डॉ. प्रोमिला कृष्ण चहल ने भी अपने अनुभवों एवं ज्ञान को साझा किया। मेले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने बढ़- चढक़र भाग लिया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किए गए मेले में प्रणामी स्वास्थ्य समूह की ओर से लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाक्टर एवं नर्स की टीम ने लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर