
जम्मू, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय के छात्रों ने तीसरे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय महिला छात्र संसद में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में से 5वां स्थान हासिल किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण था जब क्लस्टर यूनिवर्सिटी की छात्राएं मिस आक्रिदा महाजन, मिस रिधम और मिस आयुषी शर्मा ने सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ओडिशा में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल महामहिम डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने किया। इस कार्यक्रम में 27 विश्वविद्यालयों (चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, डॉ. बाबाशेब अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय आदि) और पूरे भारत से 100 से अधिक महिला छात्र नेताओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व डॉ. शुभ्रा जामवाल, सहायक डीन, डीएसडब्ल्यू और डॉ. राज श्री धर, डीन छात्र कल्याण ने किया।
कुलपति प्रोफेसर के.एस. चन्द्रशेखर ने टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे छात्रों की शैक्षणिक ताकत और बहस करने की क्षमता को दर्शाती है। मैं टीम और उनके गुरु को हार्दिक बधाई देता हूं।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. राज श्री धर ने कहा राष्ट्रीय मंच पर क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के छात्रों का यह शानदार प्रदर्शन हमारे छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा प्रशिक्षण और दृढ़ता का सच्चा प्रमाण है।
इन असाधारण महिला नेताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव, दूरसंचार विधेयक और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर उत्साहपूर्वक बहस की – वाक्पटुता, बुद्धि, नेतृत्व का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
