Uttar Pradesh

चित्रगुप्त कालेज के छात्रों ने आंबेडकर जयंती पर विद्यालय में उकेरी बाबा साहेब की प्रतिमा

चित्रगुप्त कालेज के छात्रों ने आंबेडकर जयंती पर विद्यालय प्रांगण में उकेरी बाबा साहेब की प्रतिमा

मुरादाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के छात्रों ने सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक भव्य और विशाल चित्र, ब्लैक डस्ट द्वारा विद्यालय प्रांगण में बनाया। छात्रों का निर्देशन कला प्रवक्ता डॉ नवनीत गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक, धवल दीक्षित, पंकज शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। चित्र बनाने वाले छात्रों में ध्रुव यादव प्रिंस, रुद्राक्ष, देवांश गोस्वामी आदि का प्रमुख योगदान रहा। कालेज प्रबंधक डॉ एपी शमशेरी ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top