Uttar Pradesh

चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं ने आंचलिक विज्ञान केंद्र का किया भ्रमण

Photo

बाराबंकी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं का आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। संस्था के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने शैक्षिक भ्रमण की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को विज्ञान नगरी में विज्ञान के अनेको प्रयोग एवं प्रागैतिहासिक काल के जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई।

विज्ञान नगरी में स्थापित झूलों पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की तो वहीं थ्रीडी शो, जुरासिक शो,विज्ञान के प्रयोगों का शो, द्रव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वायु विज्ञान, हमारा जीवन, मनोरंजक विज्ञान, मानव आचरण, जलीय दुनिया आदि विज्ञान की तमाम जानकारी प्राप्त की। जयपुरिया इंस्टीट्यूट लखनऊ की एसआरसी निदेशिका डॉ रीना अग्रवाल के निर्देश पर प्रबंधन छात्रों ने चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के बच्चों को गाइड किया और उन्हें विज्ञान नगरी में स्थापित अनेको प्रयोगों को समझाया। साइंस सिटी के रेस्टोरेंट में लजीज छोला भटूरा एवं फ्रूटी का आनंद लिया तो बच्चों ने मनपसंद की चींजे ली। चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने सभी का निर्देशन किया, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, प्रिया मौर्य, अनिता, अर्चना सरस्वती सहित जयपुरिया इंस्टीट्यूट के प्रबंधन छात्र सौरभ सिंह, आकृति सिंह, वैष्णवी शर्मा, प्रियंका खंडेलवाल, ऋतिविका विशाल, कीर्तिका सिंह, कशिश जायसवाल, प्रीति यादव, स्पर्श सिन्हा, अभिषेक सिंह, रिजा नबाब, प्रेक्षा जैन, प्रतीक्षा सिंह, राज शुक्ल सहित अनेक प्रबंधन छात्रों ने बच्चों को गाइड किया और पश्चात मूल्यांकन कर बच्चों के अनुभवों को जाना। इस शैक्षणिक भ्रमण में चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के 125 छात्रों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top